आज से करीब 1साल पहले हम कुछ दोस्त मिले , सभी अपने अपने कॉलेज को ज्वाइन करने ही वाले थे, और हँसी माज़क के इस दौर के बीज मेने उन लोगों से कहा "चल भाई , अपनी एक सोसाइटी या ngo बनाते हे, क्योंकि कॉलेज में वक़्त काफी होता हे, और कॉलेज से निकलने के बात सभी अपनी लाइफ सेट करने में लग जाते हे, और फिर सामाज को उतना वक़्त नहीं दे पाते, और कुछ न हो, social network को बन ही जाएगा, सब मान गए, और discussion next round के लिए छोड़ दिया, अगली बार जब हम मिले तो दो दोस्त कम थे, और आते ही उन्होंने मुझ पर सवालो के तीर छोड़ दिए जो की जायज थे , फिर बात करनी सुरु की तो डिफरेंट डिफरेंट views आये, उन में से एक था, lets क्लीन the city, उसका कहना था की हम कुछ areas को सेलेक्ट करते हे, और फिर वहाँ पर सफाई करके symbolic message देगे, plan was good, but समझ सकते हो, की एक अच्छे background से आने के वजह से हमको यह काम पसंद नहीं आया, दोस्तों ने उसका काफी माजक उड़ाया, it must be a joke apart for us, but it convey a strong message that in India there is no dignity of labour , आज़ादी के 67 साल बात भी हमारा नाजरिया नहीं बदला हे, उसके बात हम कभी नहीं मिले, वो अपने रास्ते, में अपने ।
आज से चंद रोज़ पहले उनका फोन आया, कहा की मिलाना चाहते हे, सोचा एक साल हो गए थे, ऎसे ही मिलाना चाहते होंगे पर उस समय मै लखनऊ में था , वहाँ मै एक ngo ("amrit foundation" ) के प्रोग्राम (clean and decent india) का गवाह बना,लोगो का रिस्पांस काफी अच्छा था उस प्रोग्राम को लेकर, मै अक्सर उनके awareness program में कविताए सुनाता था, जिसकी कुछ लाइन यु हे............................
आवाज़ उठी हे जन जन से अब धूल(गन्दगी) नहीं रहने देगे
अब और गरल अपमानों का , हम खुद नहीं पीने देगे
बदलाव जिंदगी में कुछ लाकर ,
ऐसा कुछ कर जाएगे, मान करेगी दुनिया सारी,
आदर्श इस्तापित कर जाएगे।।।।।
अब और गरल अपमानों का , हम खुद नहीं पीने देगे
बदलाव जिंदगी में कुछ लाकर ,
ऐसा कुछ कर जाएगे, मान करेगी दुनिया सारी,
आदर्श इस्तापित कर जाएगे।।।।।
delhi आकर उन दोस्तों से मिला तो पता चला की वो लोग भी मेरी तरह pradan mantri के swaach bharat से काफी inspired हे और इस दिशा में कुछ करना चाहते हे, एक एरिया select किया गया, पहले एरिया उत्तम नगर ही था, पर हम उत्तम नगर से थोडा अनजान थे, इसलिए humane कुछ सामाजिक लोगो से मदत लेनी चाही, rahi जी, वेणु जी, रमन जी और ऎसे ही कुछ चुन्दीदा लोगो ने हमारी मदत की, हम सुरुआत में ही उनके सुकरकुजर हे, फिर उनके साथ साथ हम पुरे उत्तम नगर घुमे,
पर तस्वीर हैरान कर देने वाली थी, जगह जगह कूड़े के ढेर, देखने को मिलते थे , ऐसा नहीं हे सारी जगह गन्दी थी, कुछ जगह साफ़ भी थी, गन्दी जगहों का नाम ले तो सबसे पहले नाम आता हे, विपिन गार्डन के कुछ areas का, फिर ओम विहार (आर्यन स्कूल से just आगे) और बालाजी चौक, ओम विहार फेज 5 , और बिंदापुर के क्या कहने, यहाँ के तो कई इल्लाके ऎसे हे जगह मुझे नहीं लगता की पिछले 5 साल में वहाँ कोई आया होगा, और जबकि यहाँ उस पार्टी का निगम prasad हे जिसका चुनाव symbol ही झाड़ू हे,, और भी कई इलाके हे नन्द राम पार्क etc।
humane कुछ कॉउंसिल्लेरो से बात तो की पर उनमे से कुछ ने कहा के यह unauthorised colony हे, इनका कुछ नहीं ही सकता और कुछ ने कहा हो जाऐगा।। पर एक चीज़ samaj में जरूर आई ही ऊपर जितना अच्छा काम हो रहा हे, lower लेवल पर मजाक की istiti हे. इस नेक काम का कुछ लोगो ने मजाक बना कर रख दिया हे, सोचने की जरुरत हे, मै यह नहीं कहता की लोगो में बादलव नहीं आया हे, आया हे जरूर आया हे, और अच्छा बदलाव आया हे, पर सक हे ..इस मकसद के पूरा होने में........... और मै दिल से चाहता हु की मेरा यह सक गलत निकले और इस मकसद को कामियाबी मिले और हमारे देश का नाम रोशन हो
एक किस्सा सुनाता हूँ, मेरा एक दोस्त हे, विराट जो अपने लंच में अक्सर फल लाता हे, करीब एक साल पहले जब उसके साथ आता था वो अपना कूड़ा सड़क पर फेक देता था पर आज वो कुछ बदला बदला सा लग रहा था क्योंकि आज वो अपना छिलका अपने बैग में रख रहा था, कारन पूछा तो उसने मुठी बंद करते हुए बोला swaach भारत अभियान, एक अजीब सा विश्वास था उसके अंदर, मै authorities से कहने चाहुंगा की प्लीज इनके विस्वास को मत टूटने देना, क्योंकि विश्वास एक बार होता हे, बार बार नहीं, (मै कुछ images डाल रहा हूं गन्दी जगहों की बाकि बाद में डालूँगा,)
एक बात और , dustbin की व्यवस्था होना बहुत जरुरी हे, प्लीज authorities इस पर ध्यान दे , इस उम्मीद के साथ भारत स्वच्छ हो, स्वस्थ हो,मै विवेक द्विवेदी आपको एक नेक उम्मीद के साथ छोड़े जा रहा हु.,.............................................
जय हिन्द
This blog is written for the compiagn http://www.abmontubolega.com/ this campaign is a nice one and this campaign is going to be an eye opener for the authorities . the image that is posted is by camera aur you can say that its real photo not driven by net
No comments:
Post a Comment