Wednesday, 26 March 2014

Save childhood

 Don't exploit childhood

बच्चों को अपनी कल्पनाओ में उड़ने दो
उन्हें अपने जीवन का पैगाम तो चुनने दो

मत थोपो उनपे अपनी जिंदगानी
क्या भूलना चाहते हो उनको उनकी जुबानी

मत भूल है देश का भविष्य यह
इनके अरमानो से ही देश नयी उड़ान उड़ता

उठाओ देश को इनकी ही परिभासा से
ताकि लगे तो सही, यह बच्चे हे कमाल के